'भाजपा ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है'



इस दौरान, अदालत के समक्ष ताहिर ने खुद को बेकसूर बताया। उसने सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। उपद्रवियों ने मेरे मकान का गलत इस्तेमाल किया है।

ताहिर ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं। भाजपा ने मुझे साजिश के तहत फंसाया है। मैंने अपने घर से डंडे से उपद्रवियों को भगाने की कोशिश की थी। मैं नारको टेस्ट के लिए भी तैयार हूं। पुलिस ने मुझे खुद मेरे घर से रेस्क्यू किया था।

पुलिस ने ताहिर के दोनों मोबाइल नंबरों की 24 तारीख को 12 बजे तक की कॉल डिटेल खंगाली। इसके मुताबिक, ताहिर हुसैन 24 फरवरी की रात 12 बजे के आसपास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था, जहां से हिंसा फैलाने में प्रयोग की गई सामग्री बरामद हुई।

पुलिस ने यह भी बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई कि ताहिर ने 24 तारीख को (हिंसा के दिन) दिनभर में करीब 150 कॉल किए थे। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये कॉल उसने किसे किए थे।




Popular posts
लोग अफवाहों की तरफ भी ध्यान कम दे रहे हैं। फिर भी बॉर्डर पर दिल्ली के आसपास के राज्यों से लोग जमा हैं। यह दिल्ली होकर अपने गांव की जाना चाहते हैं, लेकिन बार्डर पर पुलिस व नागरिक प्रशासन रोक रहा है, गश्त सख्त कर दी गई है। इससे बड़ी दिक्कत नहीं है। शुक्रवार व शनिवार जैसी अलार्मिंग स्थिति अब कहीं भी दिल्ली में नहीं है।
केजरीवाल ने लोगों से की अपील, बोले- दिल्ली छोड़कर न जाएं, पलायन से फैलेगा कोरोना
पीट पीट कर दो लोगों को किया घायल पुलिस एक आरोपी को लिया हिरासत अन्य फरार
Image
कांग्रेस की टीम ने दिल्ली हिंसा पर अपनी रिपोर्ट सोनिया को सौंपी, पुलिस पर खड़े किए सवाल
Image
आपदा राहत केंद्र गूगल मैप पर