" alt="" aria-hidden="true" />
फरवरी के अंतिम सप्ताह में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी।
मुकुल वासनिक ने बताया है कि कांग्रेस ने मांग की है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा नेता कपिल मिश्रा और सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के लिए एफआईआर दर्ज हो। हमने हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है।
सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मुकुल वासनिक और इस टीम में शामिल अन्य नेताओं ने सोनिया गांधी से मिलकर उन्हें रिपोर्ट सौंपी। इस टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की।
कांग्रेस की इस टीम में मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल थे। गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।